15 अगस्त के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों द्वारा निकाली गयीं प्रभात फेरी, बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल व पुलिस विभाग की तरफ से बच्चों को वितरित किया गया लंच पैकेट

15 अगस्त के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों द्वारा निकाली गयीं प्रभात फेरी, बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल व पुलिस विभाग की तरफ से बच्चों को वितरित किया गया लंच पैकेट


शाहगंज (जौनपुर) स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान जौनपुर के शाहगंज के सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में बच्चों ने अपनें हाथों में तिरंगा लेकर पूरे शाहगंज नगर में भ्रमण किया । प्रभात फेरी स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया और भारत माता की जय व वंदेमातरम का नारा लगाया।
शाहगंज के जेसीज चौक पर बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ने स्कूली बच्चों को मिष्ठान व जलपान वितरित किया और वही कोतवाली चौक पर प्रभात फेरी में उपस्थित बच्चों को पुलिस विभाग की तरफ से बिस्कुट वितरित किया गया। सीओ अंकित कुमार व प्रभारी निरीक्षक सुधीर आर्य छात्रों को लंच पैकेट दिया ।और सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस विभाग मुस्तैद रहा।
क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे उत्साह उमंग उल्लास के साथ जनपद में मनाया जा रहा है। इस उपलब्धि पर देश के सभी नागरिकों को गर्व है। बलिदानियों के कारण ही हम आज अमृत महोत्सव मना रहे हैं। अभी हमें रूकना नहीं है, बल्कि भारत को विकसित देश बनाना है। इस मौके पर ईशान जायसवाल राम, सुशील सेठ बागी, अजय अग्रहरि, अंकित शर्मा, अजेन्द्र , विकेश चौहान, हरिकेश , राजकुमार यादव ,सुशील, संजय ,भुवनेश्वर मोदनवाल, आशुतोष, अश्विनी, राहुल, आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।

Post a Comment

0 Comments