गीता के बाद अब संगीता भी ठोक सकतीं हैं चुनाव के मैदान में ताल
शाहगंज ( जौनपुर) निकाय चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा तपने लगा है और चुनाव लड़ने के ख्वाहिशमंद, चुनावी रण में उतरने को बेताब हैं। भले हीं चुनाव होंने में अभी कुछ वक्त बचा हुआ हो लेकिन इसके बावजूद चुनावी क्षेत्र में उन सभी लोगों कि सक्रियता बढ़ गई है। जो खुद को दावेदार बताते हुए जन समर्थन को जुटाने में लगें हुए है। होर्डिंग, बैनर के जरिए ही नहीं सोशल मीडिया पर भी जनता से वोट की अपील की जा रही है।
आज हम बात कर रहे हैं बीजेपी के जिला महिला उपाध्यक्ष संगीता जायसवाल की जो शाहगंज सीट से बीजेपी पार्टी से दावेदारी कर रहीं हैं । लेकिन शाहगंज सीट से बीजेपी पार्टी की तरफ से दावेदारी करनें वालों की लिस्ट काफी लंबी है । सूत्र बताते हैं कि लिस्ट में एक नाम संगीता जायसवाल का भी हैं ।संगीता जायसवाल की मानें तो पिछ्ले 15 वर्षो से पार्टी के जुड़कर पार्टी के हित मे काम करती चली आ रहीं हैं । संगीता जायसवाल शाहगंज की तमाम समाजिक संस्था से जुड़ी हुई है समाज का सेवा करना उनका पहला कर्तव्य हैं ।संगीता जायसवाल का कहना है कि शाहगंज की सीट महिला खातें में आयीं तो वो दम खम के साथ दावे दारी करेंगी । और यदि उन्हे मौका मिला तो शाहगंज नगर में विकास की गंगा बहाने का कार्य करेंगी ।
लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि शाहगंज की सीट महिला होंगी या पुरुष ? । लेकिन शाहगंज की सीट महिला हुई तो संगीता जायसवाल चुनावी मैदान में उतर सकतीं हैं । लेकिन यह तो पार्टी हाइकमान के द्वारा तय किया जायेंगा टिकट किसकों दिया जायेंगा । सूत्र यह भी बताते हैं कि निकाय चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों की पार्टी गोपनीय तरीके उनका फीड बैक लेने में जुटी हुई हैं ।
गौरतलब हो कि पिछ्ले निकाय चुनाव में शाहगंज की सीट महिला ओबीसी थी और गीता जायसवाल ने शाहगंज सीट पर परचम लहराया था। फिलहाल यह तों आने वाला समय ही बताएगा संगीता जायसवाल का भाग्य टिकट पाने के लिए कितना साथ देता है।
✍️....विवेक कुमार (गोलू)
0 Comments