जौनपुर : छात्राओं ने कोतवाली पहुंचकर रक्षकों को बांधी राखी

जौनपुर : छात्राओं ने कोतवाली पहुंचकर रक्षकों को बांधी राखी

शाहगंज जौनपुर : शाहगंज कोतवाली में गुरुवार को अनूठा नजारा देखने को मिला । रज्जू भैया सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने कोतवाली पहुंचकर रक्षकों को रक्षाबंधन बांधा और सभी की रक्षा करने का वादा लिया । इस दौरान कवरेज करने गए एक पत्रकार ने रक्षा बंधन पर भी अपनी ड्यूटी कर रही महिला सिपाहियों से राखी बंधवाई । कस्बे में यह अनूठी राखी चर्चा का केंद्र रही । 

प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रक्षा बंधन के त्योहार पर भी सैकड़ों पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं । ऐसे में विद्यालय की छात्राओं ने उन्हें अपनी बहनों से दूर रहने की कमी खलने नहीं दी और राखी बांधने कोतवाली पहुंच गईं । छात्राओं ने कोतवाली में मौजूद सिपाहियों को राखी बांधी और उनसे देश समाज की रक्षा का वचन लिया । इस दौरान कार्यक्रम की कवरेज करने गए पत्रकार दीपक सिंह ने कोतवाली में तैनात महिला सिपाहियों से राखी बंधवाई और उन्हें इस पावन पर्व पर भाई से दूरी नहीं खलने दी । 

इसके बाद छात्राएं क्षेत्राधिकारी आवास पहुंची और यहां सीओ अंकित कुमार को राखी बांधी । सीओ ने कहा कि छात्राओं से राखी बंधवाकर उन्हें बहुत खुशी मिली है और उनका दिन बन गया । उन्होंने विद्यालय के इस अनूठे प्रयास की भरपूर सराहना की । इस दौरान विद्यालय के तमाम शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments