शाहगंज नगर में निकाला भव्य तिरंगा यात्रा,वंदे मातरम् व भारत माता की जय का लोगो ने लगाया नारा

शाहगंज नगर में निकाला भव्य तिरंगा यात्रा,वंदे मातरम् व भारत माता की जय का लोगो ने लगाया नारा

#तिरंगा यात्रा में सेवा भारती के अध्यक्ष रुपेश जायसवाल ने हर घर व तमाम दुकानदारों को दिया तिरंगा


शाहगंज ( जौनपुर) जौनपुर में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शाहगंज के तमाम समाजिक संगठन व पत्रकार संघ ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाला । शाहगंज के सड़को पर वंदे मातरम् व भारत माता की जय का नारा लोगों ने लगाया । शाहगंज नगर के रामलीला भवन चौक से तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया गया। डीजे पर चल रहें देश भक्ति गीत पर लोग थिरकते नजर आयें । झंडा ऊंचा रहे हमारा जैसे नारे गूंजते रहे। तिरंगा यात्रा में सेवा भारती के अध्यक्ष रुपेश जायसवाल ने हर घर व तमाम दुकानदारों को तिरंगा दिया ।इस मौके पर क्षत्रिय महा सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ अभिषेक सिंह 
शाहगंज पत्रकार संघ अध्यक्ष विनोद साहू, शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ रफीक फारूकी,संस्कार भारतीय के अध्यक्ष अमित जायसवाल, लायंस क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास, अजय अग्रहरि, राकेश अग्रहरि, आनंद बरनवाल, डाॅ आरिफ, नौसाद मंसूरी,दिपक सोनी, वेद प्रकाश जयसवाल, विजय अग्रहरि, राजेश, बच्चा, डाॅ आॅन मोहम्मद, लीटिल ,अजीत, सोनू,संजय, ईशान राम जायसवाल, अनिल मोदनवाल, भुवनेश्वर मोदनवाल, चंदन, संजय, संजीव ,सचिन वर्मा, रेहान, जुबेर,श्रवण,विनोद,आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।

Post a Comment

0 Comments