समाजसेवी अनील मोदनवाल के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा ढोल मंजीरा के साथ देश भक्ति गीत पर झूमें लोग
शाहगंज ( जौनपुर) आजादी के अमृत महोत्सव की धूम पूरे शाहगंज नगर में देखने को मिल रही है। पूरा नगर आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और देश के वीर क्रांतिकारियों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इसी के तहत रविवार को शाहगंज नगर में सामाजिक संगठनों की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरा शाहगंज नगर देशभक्ति के गीतों से गूंज उठा। यात्रा में सैकड़ों लोग हाथों में तिरंगा झंडा लिए पूरे जोश के साथ देशभक्ति के नारे लगाते हुए नजर आए।यह यात्रा शाहगंज के उत्सव वाटिका से निकलकर डाकखाना तिराहा पर जा कर समाप्त हुआ । समाजसेवी अनील मोदनवाल के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा निकाला गया । तिरंगा यात्रा में ढोल मंजीरा के साथ पूर्वांचल के प्रसिद्ध कलाकार पंडित मुन्ना जी ,भुवनेश्वर मोदनवाल ने देश भक्ति गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया । कैमरे पर भुवनेश्वर मोदनवाल ने देश भक्ति गीत (दिल दिया है दिल दिया है जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए )गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
इस मौके पर अरविंद अग्रहरि, सुशील सेठ बागी, ईशान राम जायसवाल, दिलीप अग्रहरि, गोपाल मोदनवाल, देवेश जायसवाल,मोहित, सोनू, संजय, विक्की , सत्येंद्र, हनुमान अग्रहरि, आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।
0 Comments