स्कूलों में मनाया गया आजादी का जश्न,बीजेपी नेता अनिल मोदनवाल व समाजसेवी रुपेश ने किया राष्ट्रीय ध्वजारोहण

स्कूलों में मनाया गया आजादी का जश्न,बीजेपी नेता अनिल मोदनवाल व समाजसेवी रुपेश ने किया राष्ट्रीय ध्वजारोहण


शाहगंज जौनपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों सहित विद्यालयों में निजी संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ। इस दौरान विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जश्न ए आजादी के मौके पर शाहगंज क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शाहगंज के वरिष्ठ बीजेपी नेता अनिल मोदनवाल के नेतृत्व में तिरंगा फहराया गया।
 जिसके बाद अध्यापक, बच्चों तथा अभिभावकों ने राष्ट्रगान गाया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने गायन, वादन, नाटक का मंचन, त्रिभाषी संभाषण इत्यादि के माध्यम से देश को सुरक्षित करने और शहीदों द्वारा दिए गए स्वतंत्रता के उपहार को अक्षुब्य बनाए रखने का संदेश दिया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
और वहीं दुसरी तरफ शाहगंज के सेवा भारती संस्था के अध्यक्ष रुपेश जायसवाल ने शाहगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गल्ला मंडी, सेंट जार्ज पब्लिक स्कूल सहित क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित झंडा फहराने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे।

Post a Comment

0 Comments