सत्ता पक्ष के एक बड़े नेता ने सपा नेता के घर पहुंच किया मुलाकात चुनावी माहौल हुआ गर्म

सत्ता पक्ष के एक बड़े नेता ने सपा नेता के घर पहुंच किया मुलाकात चुनावी माहौल हुआ गर्म




शाहगंज ( जौनपुर) निकाय चुनाव से पहले चल रहे दलबदल के खेल से शाहगंज की राजनीतिक तपिश लगातार बढ़ती जा रही है। सत्ता पक्ष के एक बड़े नेता ने सपा नेता के घर पहुंच मुलाकात किया ।
 निकाय चुनाव में शाहगंज सीट से सपा की तरफ से टिकट का दावेदारी करनें वाले एक युवा सपा नेता से सत्ता पक्ष का नेता का यह मुलाकात के बाद यह चर्चा तेज हो गयी है कि भाजपा में आ सकतें हैं सपा नेता । यह मुलाकात ने शाहगंज नगर में सियासी हलचल बढ़ा दी है। वैसेे इसे औपचारिक मुलाकात बताया रहा है।
शनिवार की रात लगभग दस बजे एक सफेद रंग का बड़ी कार सपा नेता दरवाजे पर जब खड़ी होतीं हैं तो वहां से गुजरने वाले लोगों की थोड़ी देर के लिए कदम रुक जाती हैं । फिर उस बड़ी गाड़ी से सफेद रंग पहने कुर्ता में सत्ता पक्ष के एक दिग्गज नेता निकलते हैं और फिर सपा नेता के दरवाजे पर पहुंचते हैं । तो अंदर कुछ चुनिन्दा लोग ही जा पातें हैं । बंद कमरे में क्या बातचीत होती है यह किसी को नहीं पता। लेकिन आधा घंटा की यह बातचीत सियासी गलियारों में हड़कंप मचाकर रख दिया हैं ।
सूत्र बताते हैं कि निकाय चुनाव से पहले बीजेपी पार्टी कुछ बड़ा धमाका कर सकतीं हैं । शाहगंज सीट पर कमल खिलाने के लिए पार्टी अभी से तैयारी करना शुरू कर दिया है । यह मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया रहा है जो नगर में चर्चा बना हुआ है ।

✍️....विवेक गोलू

Post a Comment

0 Comments