टिकट के लिए राहू और मंगल को ताकतवर बना रहें हैं शाहगंज के बीजेपी नेता

टिकट के लिए राहू और मंगल को ताकतवर बना रहें हैं शाहगंज के बीजेपी नेता

#शाहगंज के एक भाजपा नेता के राशि पर राहु कमजोर राजनीतिक क्षेत्र में हो सकता है खतरा- सूत्र



शाहगंज(जौनपुर) निकाय चुनाव की रणभेरी बजने वाली है। चुनाव के मैदान में उतरने वाले नेताओं का टिकट पाने के लिए जंग तेज हो गई है। ऐसे में दावेदार पार्टी के बड़े नेताओं, अलंबरदारों की चौखट पर टिकट के लिए अरदास लगा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि कुछ रसूखदार नेता लखनऊ-दिल्ली में ।डेरा भी डाले हैं। इन सबके बीच सबसे दिलचस्प है कि कई दावेदार ज्योतिषाचार्यों की मदद भी ले रहे हैं। सुबह से शाम तक कुंडली दिखाकर राजनीतिक योग, कारक ग्रह को मजबूत करने में लगे हुए हैं। हवन-पूजन कर टिकट मिलने की मनौती मांग रहे हैं।
निकाय चुनाव होंने में अभी काफी वक्त है । शाहगंज सीट से बीजेपी पार्टी की तरफ से चुनाव के मैदान में उतरने वाले दावेदारों की टिकट मिलने और कटने को लेकर धड़कने भी अब बढ़ने लगी हैं। ऐसे में इन दिनों टिकट को लेकर मारामारी मची हुई है। दावेदार हर तरह के जतन कर रहे हैं। कैसे भी हो, किसी भी तरह से बस टिकट मिल जाए। ऐसे में दावेदार भाग्य जानने के लिए ज्योतिषाचार्यों के पास पहुंच रहे हैं। उनकी शरण में जाकर अपनी कुंडली खंगलवा रहे हैं। ज्योतिषाचार्य भी कुंडली देखकर नेताओं को उपाय और तरीके बता रहे हैं। ज्योतिषाचार्यों की माने तो राहू और मंगल राजनीतिक ग्रह हैं। ऐसे में दावेदार उपाय पूछकर इन ग्रहों को मजबूत करने के लिए हवन-पूजन तक कर रहे हैं।
सूत्र बताते हैं कि शाहगंज के एक भाजपा नेता के राशि पर राहु कमजोर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। दावेदारी ठोंक रहे हैं भाजपा के नेता को टिकट मिलेगा या नहीं यह तो पार्टि तय करेंगी लेकिन हम शाहगंज सीट का बात करें तो आधा दर्जन से अधिक लोग बीजेपी से चुनाव लड़ने के लिए लाइन में लगें हुए हैं ।
यह आने वाला समय बताएगा शाहगंज सीट पर बीजेपी किसको मैदान में उतारती है। 
नेता जी के राशि पर राहू कमजोर होने पर आगें का संकेत अशुभ बताया जा रहा है । लेकिन वह कोशिश में पूरी तरीके से लगे हैं। इसके लिए बड़े नेताओं से संपर्क मजबूत कर रहे हैं। दिल्ली, लखनऊ में भी जुगाड़ लगा रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही एक ज्योतिषाचार्य के पास पहुंचकर कुंडली दिखा रहे हैं। ज्योतिषाचार्य ने नेता जी हाथ देखकर बताया कि आपके राशि पर राहु कमजोर होंने के कारण राजनीतिक क्षेत्र में कुछ संकट आ सकतें हैं इसके लिए उपाय करिये। हवन भी करायें तभी राहु ताकतवर होंगा तभी राजनीतिक क्षेत्र में सफलता मिलेंगी।

✍️.....विवेक कुमार 

Post a Comment

0 Comments