संस्कार भारती शाहगंज द्वारा कान्हा महोत्सव का किया गया आयोजन

संस्कार भारती शाहगंज द्वारा कान्हा महोत्सव का किया गया आयोजन

शाहगंज (जौनपुर ) संस्कार भारती के तत्वाधान में गुरुवार की सांय सात बजें से नगर के लक्ष्मी वाटिका में कान्हा महोत्सव झांकी शोभा यात्रा रूप सज्जा पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। कृष्ण रूप साज-सज्जा प्रतियोगिता का भी कान्हा महोत्सव में आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता 2 वर्गों में आयोजित की गई थी, जिसमें 60 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. इसमें प्रथम वर्ग में 3 साल तक और दूसरे वर्ग में 3 से 8 साल तक के बच्चों ने इसमें भाग लिया था और राधा वर्ग में बच्चों ने भाग लिया ।प्रतियोगिता में बच्चों ने भगवान कृष्ण के विभिन्न रूप धारण किए. जिसमें बच्चों के माखन खाते हुए, बांसुरी बजाते, राधा के साथ डांस करने के रूप भी शामिल थे, जो लोगों के मन को मोह लेने वाले थे. कार्यक्रम में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया गया।
संस्कार भारती के अध्यक्ष अमित जायसवाल ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम का संचालन रजित चौरसिया ने किया ।
कार्यक्रम के अन्त में बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल, अनिल मोदनवाल, भुवनेश्वर मोदनवाल व क्षत्रिय महा सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह समेत तमाम लोगों ने श्री कृष्ण के स्वरूप बच्चों का आरती किया गया ।
इस मौके पर वीरेंद्र वीरु,श्रवण अग्रहरि, राज कसेरा ,अजेन्द्र अग्रहरि, आनंन ,विकास साहू, सुनील अग्रहरि टप्पू, संदीप साहू, धीरज पाटिल,अरविंद अग्रहरि, अनमोल आर्ट, अवतार अग्रहरि वेद प्रकाश जयसवाल, सिम्पू अग्रहरि, कृष्ण कांत सोनी, शेखर मोदनवाल, ईशान राम, श्रृश , राजेश, अश्विनी, वासु, प्रतिमा सिंह, कुसुम जायसवाल, पूजा ,सीमा,अर्चना, आरोही, पूनम समेत तमाम लोग उपस्थित रहें ।

✍️.... रिशु अग्रहरी 

Post a Comment

0 Comments