जो कल तक थे दोस्‍त, निकाय चुनाव में बन गए सियासी दुश्‍मन

जो कल तक थे दोस्‍त, निकाय चुनाव में बन गए सियासी दुश्‍मन


शाहगंज ( जौनपुर) दल-बदल का मन दोस्तों को सियासी दुश्मन किस कदर बना देता हैै, इसकी बानगी हर चुनाव में देेखने को मिलती है।
चुनावों से पहले एक ही दल में दिल के साथ मिलने वाले दोस्तों के जब दल बदलते हैं, तो फिर दिल भले न बदले, मगर सियासी दुश्मनी की जंग में शब्दों के बाण एक दूसरे को निशाना बनाते हैं। ऐसी ही एक सियासी जंग की जमीन शाहगंज के निकाय चुनाव के मैदान में तैयार हो चुकी है।
दल-बदल से दोस्ती के बीच सियासी दरार तो पहले ही पड़ चुकी थी, मगर अब निकाय चुनाव की रणभेरी बजने से पहलें सियासी जंग में दो दोस्तों का सीधे आमना-सामना हो सकता है ।हम बात कर रहे हैं शाहगंज नगर के वार्ड संख्या 15 की जिनकी दोस्ती की चर्चा जो पूरे नगर में हुआ करतीं थी लेकिन आज चुनावी जंग में वे एक-दूसरे का चेहरा भी नहीं देखना चाहते। जहाँ पिछले निकाय चुनाव में उसी वार्ड का रहने वाला एक दोस्त ने अपनी दोस्ताना को अदा कर अपनें यार को उस मुकाम तक पहुंचा दिया आज वहीं दोस्त चुनाव के मैदान में अपनें यार का दुश्मन बना हुआ है ।कहा जायें राजनीति का चस्का ही ऐसा है जो अच्छे अच्छों को दोस्त से दुश्मन बना देते हैं।
✍️.... कुमार विवेक

Post a Comment

0 Comments