धीरज पाटिल को मराठी समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री बनाया गया

धीरज पाटिल को मराठी समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री बनाया गया


शाहगंज ( जौनपुर) शाहगंज नगर के मेन रोड निवासी धीरज पाटिल को मराठी समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री बनाये जाने पर मराठी समाज के साथ-साथ नगर के लोगों में उत्साह रहा । रविवार की देर शाम धीरज पाटिल के आवास पर स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मराठी समाज के अलावा नगर तमाम लोग उपस्थित रहें ।
कार्यक्रम में महाराजा छत्रपति शिवाजी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । धीरज पाटिल को मराठी समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री बनायें जानें की खुशी में लोगों ने मीठा खिलाकर माल्यार्पण किया । धीरज पाटिल ने कहा कि मराठी समाज के प्रदेश अध्यक्ष उमेश अन्ना पाटिल के द्वारा मुझे मराठी समाज का प्रदेश मंत्री नियुक्त किया गया है जिसके लिए पूरा मराठी समाज का आभारी रहूँगा और मराठी समाज को आगें बढ़ाने का कार्य करता रहूँगा ।
इस मौके पर बीजेपी सुनील अग्रहरि टप्पू, वेद प्रकाश जयसवाल, नीतिन अग्रहरि,सियाराम, मिथिलेश, किशन, वासु, संजय ,अंकित, राहुल, आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।

✍️.... रिशु अग्रहरी 

Post a Comment

0 Comments