जौनपुर : तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

जौनपुर : तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत 

शाहगंज जौनपुर : जौनपुर के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सिधाई मोड़ के समीप पिकअप की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक हुआ घायल, हालत हुई गंभीर, मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी एक युवक शाहगंज स्थिति एक कोचिंग सेंटर से कोचिंग कर अपने घर साइकिल से जा रहा था। जैसे ही जौनपुर रोड स्थित सिधाई मोड़ समीप पहुंचा सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया।

Post a Comment

0 Comments