शाहगंज निकाय चुनाव के मैदान में जदयू का 'तीर' चलायेंगे ऐजाज अली
शाहगंज ( जौनपुर) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर सियासी करवट लेते हुए बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ अब यूपी निकाय चुनाव के मैदान में 'तीर' चलाने की तैयारी कर रहें हैं । जदयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह ने यह बात साफ कर दिया है कि जदयू पार्टी यूपी निकाय चुनाव के मैदान में अपना उम्मीदवार उतार सकतीं हैं ।
अगामी निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं और जौनपुर के शाहगंज की सीट का हम बात करें तो जदयू पार्टी से एजाज अली को मैदान में उतारा जा सकता है । पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने यह इशारा कर दिया है कि शाहगंज सीट से जदयू का चुनावी 'तीर' ऐजाज अली ही चलायेंगे । जदयू से निकाय चुनाव के मैदान में एजाज को उतरने की चर्चा होंने पर विपक्ष के नेताओं में खलबली मच गई हैं । आइये हम संक्षेप में जान लेते हैं ऐजाज अली के बारें में आपकों बता दे कि मुस्लिम समाज का एक बड़ा लीडर एजाज अली को मना जाता है । मुस्लिम समाज के साथ-साथ एजाज अली की पकड़ अन्य समुदाय व तमाम जातियों में हैं । यदि निकाय चुनाव में शाहगंज सीट से (एम) फैक्टर ऐजाज अली का साथ दिया तों शाहगंज सीट से उतरने वाले तमाम राष्ट्रीय पार्टी का समीकरण बिगाड़ सकतें हैं । शाहगंज सीट पर मुस्लिम सामुदाय की वोट अच्छी खासी मजबूत हैं । और ऐजाज एक मिलनसार व्यक्ति हैं हर लोगों के दिल में आसानी से जगह बना लेते हैं । यदि शाहगंज की जनता ने ऐजाज अली का साथ दिया तों शाहगंज का ताज ऐजाज अली के सर पर देखा जा सकता है । जदयू से ऐजाज अली मैदान में उतरते है तो सबसे जादा नुकसान सपा व भाजपा को हो सकतीं हैं ।
फिलहाल यह तों आने वाला समय ही बताएगा जदयू का चुनाव चिन्ह 'तीर' शाहगंज सीट पर क्या कमाल करतीं हैं ।
✍️.... कुमार विवेक
0 Comments