बसंती देवी आईटीआई में रोजगार मेला का हुआ आयोजन

बसंती देवी आईटीआई में रोजगार मेला का हुआ आयोजन 

शाहगंज जौनपुर : शाहगंज कस्बे के पक्का पोखरा स्थित बसंती देवी आईटीआई में बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया । जय भारत मारुति लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने रोजगार मेले में करीब 200 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया, जिसमें से 82 अभ्यर्थियों का चयन हुआ । 

संस्थान के निदेशक दिवाकर मिश्रा ने बताया कि अहमदाबाद (गुजरात) की कंपनी जय भारत मारुति लिमिटेड के प्रतिनिधि के तौर पर कंपनी के एचआर हेड राजन कुमार की देखरेख में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ । इस दौरान कंपनी की तरफ से रवि गुप्ता और जितेंद्र भी मौजूद रहे । उन्होंने बताया कि मेले में यूपी के अलावा बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ आदि प्रदेशों के अभ्यर्थी भी सम्मिलित हुए । इस दौरान करीब 200 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ, जिसमें से 82 का अगले चरण के लिए चयन किया गया । कंपनी के एचआर हेड राजन कुमार ने अभ्यर्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और न चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया ।

इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ लिपिक ईश नारायण मिश्रा, अनुदेशक विकास जायसवाल, सुनील तिवारी, श्याम कुमार, नरसिंह तिवारी और राजेश यादव समेत तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments