जौनपुर : धूम धाम से मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का बरही

जौनपुर : धूम धाम से मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का बरही

#भुवनेश्वर मोदनवाल ने भक्ती भजनों से देर रात श्रद्धालुओं रखा बांधे


शाहगंज ( जौनपुर) श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव के  उपलक्ष्य में जन्म के बारहवें दिन शाहगंज नगर के श्री संगत जी मंदिर पर भव्य कीर्तन भजन व महिलाओं द्वारा सोहर एंव मंगलगीत के साथ प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया ।
मंदिर परिसर में देर सांय श्री कृष्ण बरही के अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन हुआ। भक्ति जागरण में शाहगंज ग्रुप के गायकों की टोली ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया। पूर्वांचल के प्रसिद्ध कलाकार भुवनेश्वर मोदनवाल ने भक्ती भजनों से देर रात श्रद्धालुओं को बांधे रखा।भजन गायक भुवनेश्वर ने घर में पधारो गजानंद जी, मेरा भोला हैं भंडारी,
 मेंरे आप के कृपा से सब काम हो रहा है,तमाम कृष्ण भजन प्रस्तुत कर लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया ।
कार्यक्रम में पहुंचे कृष्ण भक्तों को बीजेपी नेता अनिल मोदनवाल की तरफ से प्रसाद वितरण किया गया ।
इस मौके पर चंदन मोदनवाल, अभिषेक रावत, ईशान जायसवाल राम,पवन जायसवाल, सुरज,मन्टू ,संदीप, अजय, सत्येंद्र, आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।

✍️......रिशु अग्रहरि 

Post a Comment

0 Comments