शाहगंज के निकाय चुनाव के मैदान में कृष्ण का भी एन्ट्री

शाहगंज के निकाय चुनाव के मैदान में कृष्ण का भी एन्ट्री


शाहगंज ( जौनपुर) निकाय चुनाव के मैदान में उतरने का सपना तमाम लोग देख रहें हैं । लेकिन 
 टिकट पहली सीढ़ी है जिसके लिए नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। हाल यह है कि तमाम नेता राजनीतिक दलों के जरिए अपनी चुनावी नैय्या पार करने की कोशिश में है। यही कारण है कि प्रमुख राजनीतिक दलों से टिकट की चाह में नेताओं ने अपने आका की परिक्रमा शुरू कर दी है। आज हम बात कर रहे हैं शाहगंज सीट से बीजेपी पार्टी की तरफ से टिकट का दावेदारी करनें वाले बीजेपीे नेता कृष्ण कांत सोनी की ।चर्चा हैं कि शाहगंज सीट पर चेयरमैनी पद के लिए बीजेपी नेता कृष्ण कांत सोनी भी चुनाव के मैदान में ताल ठोक सकतें हैं । सूत्र बताते हैं कि भाजपा नेता कृष्ण कांत सोनी लखनऊ पहुंच प्रदेश कार्यालय पर अपना नाम दर्ज कराते हुए शाहगंज की सीट पर चुनाव के मैदान में उतरने की तैयारी में लगें हुए हैं । चर्चा हैं कि शाहगंज सीट से भाजपा से आधा दर्जन से अधिक लोग टिकट का दावेदारी कर रहें हैं । हांलाकि यह पार्टी तय करेंगी मैदान में कौन उतरेगा।
संक्षेप में हम बीजेपी नेता कृष्ण कांत सोनी के बारे में जान लेते हैं । वर्तमान समय में बीजेपी नेता कृष्ण कांत सोनी की पत्नी जानकी सोनी भाजपा से सभासद पद पर हैं । कृष्ण कान्त शाहगंज नगर के तमाम सामाजिक संस्था व हिन्दू संगठन से जुड़े हुए हैं । लगभग 8 वर्षो से बीजेपी पार्टी के लिए दिन रात मेहनत कर रहें हैं ।कृष्ण कान्त की पकड़ युवाओं में जादा हैं । कम समय में कृष्ण कान्त राजनीति से लेकर अपनें व्यपार में एक अलग मुकाम हासिल किया हैं । कृष्ण कांत सोनी कहतें हैं कि यदि पार्टी उन्हे टिकट देतीं हैं तो जनता के बीच पहुंच बीजेपी सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए उनका समर्थन मांगेंगे यदि शाहगंज की जनता ने मौका दिया तो शाहगंज नगर में विकास की गंगा बहाने के साथ जनता का हमदर्द बनकर उनकी सेवा करेंगे ।फिलहाल यह तो आनें वाला समय ही कृष्ण कांत पर भाजपा कितना भरोसा करतीं हैं।

✍️..... विवेक कुमार 

Post a Comment

0 Comments