सियासी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अपने पुत्र एवं पुत्र वधु को राजनीतिक रण में उतारने की कवायद में हैं शाहगंज के बीजेपी के एक नेता

सियासी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अपने पुत्र एवं पुत्र वधु को राजनीतिक रण में उतारने की कवायद में हैं शाहगंज के बीजेपी के एक नेता


शाहगंज ( जौनपुर) निकाय चुनाव के मैदान में शाहगंज के बीजेपी के एक दिग्गज नेता अपनी सियासी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अपने पुत्र एवं पुत्र वधु को राजनीतिक रण में उतारने की कवायद में हैं, तो कई ऐसे बीजेपी नेता हैं जो अपने पत्नी एवं रिश्तेदारों के लिए टिकट मांग रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि शाहगंज के कई ऐसे बीजेपी के दिग्गज नेता है जो अपने पत्नी, बेटे एवं पुत्रवधु के टिकट के लिए मशक्कत कर रहे हैं. 
हम शाहगंज सीट की बात करें तो 
इस बार बीजेपी की तरफ से आधा दर्जन से अधिक लोग टिकट पाने की चाह में लगें हुए हैं । इनमें से कुछ ऐसे भी लोग हैं जो गली चौराहा पर बैठ कर टिकट लाने का दावा कर रहें हैं ।
हालांकि अभी चुनाव होंने में काफी वक्त है लेकिन कुछ ऐसे मैदान में उतरने वाले नेता हैं जो राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ बैठक करनें का दावा कर रहें हैं ।
हमारे सूत्र यह भी बताते हैं कि पार्टी गोपनीय तरीके से मैदान में उतरने वाले नेताओं की फीड बैक लेने में जुटी हुई हैं ।सभी का रिपोर्ट एकत्रित कर उसे पार्टी के कार्यालय में जिम्मेदार लोगों के सामने पेश किया जायेंगा । फीड बैक में जिसकी रिपोर्ट संतोषजनक होगा तो उसी को मैदान में उतारा जा सकता है ।
यह तो आनें वाला समय ही बताएगा शाहगंज की सीट पर भाजपा की तरफ से कौन मैदान में उतरता हैं । हमारे सूत्रों को यह भी पता चला हैं कि पिछले 2017 के निकाय चुनाव में शाहगंज की सीट महिला ओबीसी थी लेकिन इस बार अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुरुष ओबीसी हो सकतीं हैं ।चर्चा यह भी है कि कहीं शाहगंज की सीट जनरल हुई तो कई धनपशु भी चुनाव के मैदान में उतर सकतें हैं ।

✍️.... विवेक कुमार

Post a Comment

0 Comments