राष्ट्र भक्ति की भावना के प्रति समाज सेवी अनील मोदनवाल ने लोगों को किया जागरूक

राष्ट्र भक्ति की भावना के प्रति समाज सेवी अनील मोदनवाल ने लोगों को किया जागरूक

शाहगंज ( जौनपुर) शाहगंज नगर में सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार तिरंगा बांटा जा रहा हैं। इससे लोगों में देशभक्ति का जुनून और भी बढ़ता जा रहा है। शनिवार को शाहगंज के तमाम इलाके व नटौली गाँव में समाज सेवी अनील मोदनवाल द्वारा तिरंगा बांटे गए। और सैकड़ों लोगों के साथ तिरंगा यात्रा निकाला गया ।
हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा, ऊंचा रहे झंडा हमारा, वंदे मातरम, देश की आन-बान है, झंडा हमारी शान है जैसे नारों से लोगो को राष्ट्र भक्ति की भावना के प्रति समाज सेवी अनील मोदनवाल ने लोगों को जागरूक किया। वहीं कार्यक्रम में सभासद भुवनेश्वर मोदनवाल ने लोगों से अपील किया कि लोग अपनें निवास स्थान, कार्यालय, व दुकानों पर तिरंगा लगा कर आजादी के अमृत महोत्सव को धूम धाम से मनाये ।

Post a Comment

0 Comments