हिजामा पद्धति से बीमारियों का होता है इलाज.. डॉ तारिक़ शैख़
शाहगंज ( जौनपुर) आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में निशुल्क हिजामा कैंप लगाया गया ।सिटी नर्सिंग होम शाहगंज व सामाजिक संस्था शैख़ बदरुद्दीन आज़मी मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 7वॉ वार्षिक निशुल्क हिजामा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग दर्जनों मरीज़ों को निशुल्क हिजामा द्वारा उपचार किया गया
सिटी नर्सिंग होम के डायरेक्टर व प्रसिद्ध समाज सेवी हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक डॉ शैख़ मोहम्मद तारिक़ ने बताया की हिजामा एक बहुत प्राचीन उपचार का तरीक़ा है
इसके करने से कई तरह की बीमारिया से छुटकारा मिल जाता है ।जैसे सरदर्द माइग्रेन गर्दन दर्द घुटनों का दर्द गठिया कमर दर्द खुजली शरीर पर दाने पड़ना इत्यादि ।सिटी नर्सिंग होम की प्रबंधक डॉ सैय्यदा हुमेरा बानो ने बताया की आज लगभग दर्जनों पुरुष व महिलाओं ने निशुल्क हिजामा कैंप मे अपना उपचार किया गया ।
0 Comments