यूपी निकाय चुनाव में भाजपा के कई दिग्गज नेता,मेयर व चेयरमैन के टिकट कटने का मिल रहा है संकेत- सूत्र

यूपी निकाय चुनाव में भाजपा के कई दिग्गज नेता,मेयर व चेयरमैन के टिकट कटने का मिल रहा है संकेत- सूत्र


जौनपुर- उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव नजदीक आते ही भाजपा नेताओं व नगर पालिका अध्यक्षों में हलचल मचनी शुरू हो गई है। भाजपा मेयर व नगर पालिका अध्यक्षों को इस बात का डर बना हुआ है कि इस बार चुनाव में बहुत से नेता ,मेयर ,नगर पंचायत अध्यक्ष, व चेयरमैन को टिकट नहीं मिलेगा। इसके लिए अभी से उत्तर प्रदेश के कई नेता ,मेयर व चेयरमैन ने दिल्ली व लखनऊ दरबार में अभी से हाजिरी लगानी शुरू कर दी है। दरअसल ये हाजिरी भाजपा के उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं के लगातार बैठकों के चलते ज्यादा शुरू हुई हैं।
चर्चा हैं कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहलें यूपी में होंने वाले निकाय चुनाव को भाजपा SVI फाइनल मान रहीं हैं । पार्टी बहुत सोच समझ कर कोई निर्णय ले रहीं हैं । और बीजेपी पार्टी को लोकसभा फतेह करना है इसलिए भाजपा निकाय चुनाव में एक नयी रणनीति तैयार करनें के लिए लगीं हुई हैं ।
सूत्रों के मुताबिक इस बार उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा के कई दिग्गज नेता,नगर पंचायत अध्यक्ष, मेयर व चेयरमैन के टिकट कटने तय माने जा रहे हैं। इनमें से कई चेयरमैन ऐसे हैं जिनका पांच वर्षो का कार्यकाल में जो रिपोर्ट जनता से पार्टी हाइकमान को मिला है उस रिपोर्ट से पार्टी संतुष्ट नहीं दिखाई दे रहा है ।सूत्र बताते हैं कि पूर्वांचल के आसपास के कई जिले में कुछ भाजपा मेयर व नगर पालिका व पंचायत अध्यक्ष का टिकट कटने का संकेत मिल रहा है । फिलहाल समय ही बताएगा किसका टिकट कटता किसकों मिलता है लेकिन अभी निकाय चुनाव की तारीख की ऐलान नहीं हुआ है ।

✍️..... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments