निकाय चुनाव में बीजेपी ने जिताऊ प्रत्याशियों के नामों की तलाश किया शुरू

निकाय चुनाव में बीजेपी ने जिताऊ प्रत्याशियों के नामों की तलाश किया शुरू


(जौनपुर)- लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों की नजरें निकाय चुनावों पर लगी हैं। वर्ष के अंत में निकाय चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सत्तारूढ़ दल भाजपा सहित अन्य दलों कांग्रेस, सपा, बसपा, आप ने भी निकाय चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।यदि हम बीजेपी की बात करें तो निकाय चुनाव को बीजेपी सेवी फाइनल मान रहीं हैं । निकाय चुनाव के मैदान में अभी से बीजेपी माहौल बनाने में जुटा हुआ है. तो वहीं, पार्टी ने कैंडिडेट के सेलेक्शन को लेकर काम भी शुरू कर दिया गया है.।सूत्र बताते हैं कि बीजेपी अपने उम्मीदवारों के चयन के लिए सर्वे का सहारा ले रही है, जिसके लिए पार्टी ने बड़े नेताओं व संगठन की एक टीम लगाई है. साथ ही लखनऊ की एक प्राईवेट सर्वे एजेंसियों की मदद भी ली जा रही है. ये सभी टीमें बीजेपी नेताओं की कुंडली तलाशेंगी और उनके चुनाव लड़ने पर मुहर लगाएंगी. 
यूपी के निकाय चुनाव की औपचारिक घोषणा नवम्बर में होने की संभावना है. ऐसे में बीजेपी ने जिताऊ प्रत्याशियों के नामों की तलाश शुरू कर दी है, जिसके लिए क्षेत्रीय स्तर पर पार्टी ने आधा दर्जन टीम लगाई है. पार्टी की यह टीमें जमीनी स्तर पर सर्वे और लोगों की फीडबैक लेकर फाइनल नाम तय करेंगे. साथ ही प्राइवेट सर्वे एजेंसी को भी टिकट चयन के लिए भी लगाया गया है. इसके बाद शीर्ष नेतृत्व दोनों टीम के आधार पर कैंडिडेट के नाम पर मुहर लगाएंगे। सूत्र यह भी बताते हैं कि 
यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी बड़ी तादाद में अपने मौजूदा मेयर ,चेयरमैन ,नगर पंचायत अध्यक्ष, व पार्षद के टिकट काट सकती है. इसके अलावा बड़ी तादाद में सीटें बदली भी जाएंगी. चर्चा 40 से 60 सीटें काटने और बदलने की संभावना है. ऐसे में बीजेपी की टीम ने लगातार सर्वे कर रही हैं कि किस नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र से से कौन उम्मीदवार जिताऊ हो सकता है, जिसे चुनावी मैदान में उतारा जाए। 
बीजेपी पार्टी दफ्तर से भी कुछ बाते निकल कर सामनें आयीं हैं कि नगर निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिया जाएगा। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व द्वारा तय किया गया है। सांसद व विधायकों के सगे-संबंधियों को टिकट नहीं मिलेगा। मेयर, चेयरमैन और नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव बीजेपी दमदारी से लड़ेगी और हर वार्ड से प्रत्याशी उतारे जाएंगे। ज्यादा से ज्यादा सदस्यों के साथ नगर निकायों में मजबूत सरकार बनाने की तैयारी में भाजपा जुटी हुई हैं ।

✍️..... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments