जन्माष्टमी के अगले दिन शाहगंज नगर में नंदोत्सव के बाद श्रीकृष्ण का निकाली गयीं शोभायात्रा
शाहगंज (जौनपुर) शाहगंज नगर में जन्माष्टमी के अगले दिन नंदोत्सव के बाद डीजे के साथ श्रीकृष्ण का शोभायात्रा निकाली गई ।पूजा पंडालों की तरफ से भगवान श्री कृष्ण का शोभायात्रा निकाली गयी ।और पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद मूर्ति विसर्जन किया गया ।
समाजिक संस्था संस्कार भारती की तरफ से श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर अलग-अलग कार्यक्रम किया गया । और संस्था की तरफ से पूजा पंडाल व शोभायात्रा में प्रथम, द्वित्तीय, और तृतीय स्थान पाने वाले पूजा पंडालों को पुरस्कार वितरित किया जायेगा ।
पुरस्कार वितरण व कान्हा महोत्सव का कार्यक्रम 25 अगस्त को नगर के हनुमान गड़ी स्थित एक मैरेज हाॅल में रखा गया हैं ।
डाकखाने तिराहा पर आयोजित शोभायात्रा व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन संस्कार भारती द्वारा किया गया ।
संस्था के अध्यक्ष अमित जायसवाल व उनके संस्था के सभी पदाधिकारियों द्वारा पूजा पंडालों के अध्यक्ष को माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल द्वारा किया गया ।
इस मौके पर वीरेन्द्र वीरु , अजय अग्रहरि, श्रवण अग्रहरि, रचित चौरसिया, संदीप साहू, भुवनेश्वर मोदनवाल, सुशील सेठ बागी, किशन अग्रहरि, इशान जायसवाल राम, मुकेश ,अजेन्द्र , दिपक, वेद प्रकाश जयसवाल, आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें।
✍️.... रिशु अग्रहरि
0 Comments