शाहगंज सीट से साफ -सुथरी छवि वाले नेता को मिलेगा बीजेपी से टिकट
#मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों से अदालतों में लंबित आपराधिक मामलों का भी मांगा गया ब्योरा
शाहगंज ( जौनपुर ) आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा इस बार ठोक-बजाकर उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी। इसके मद्देनजर पार्टी ने साफ-सुथरी छवि और चुनाव जीतने का दमखम रखने वाले पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को टिकट देने का फैसला किया है।
बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों के जो बायोडाटा पार्टी के टैबल पर पहुंच रहा है तों उन आवेदकों से उनके खिलाफ अदालतों में लंबित आपराधिक मामलों का भी ब्योरा मांगा गया है। चर्चा हैं कि इस निकाय चुनाव के मैदान में साफ -सुथरी छवि वाले नेता को बीजेपी चुनाव के मैदान में उतारेगी।
हम शाहगंज की सीट की बात करें तो बीजेपी से टिकट मांगने वालों की लिस्ट काफी लंबी है । शाहगंज सीट से कई ऐसे नेता हैं जिनपर कई मुकदमे दर्ज हैं और कई मामला कोर्ट में विचाराधीन है ऐसे नेताओं को पार्टी टिकट नहीं देना चाह रहीं हैं । सूत्र यह भी बताते हैं कि पार्टी गोपनीय तरीके से जनता के बीच पहुंच मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों की फीड बैक लेने में जुटी हुई हैं ।
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने टिकट पाने की मारामारी में जुटे दावेदारों को बड़े नेताओं के चक्कर लगाने के बजाय पार्टी की ओर से सौंपी गई संगठनिक जिम्मेदारी पर ध्यान देने की नसीहत दी है। पार्टी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि टिकट उन्हीं को मिलेगा, जिन्होंने संगठन स्तर पर मेहनत की है। टिकट बांटने के क्रम में पार्टी के नेता किसी भी दबाव या सिफारिश के आगे नहीं झुकेंगे।
✍️….. कुमार विवेक
0 Comments