शाहगंज ( जौनपुर) राजनीति दांव-पेच का खेल है. कोई कम उम्र में सियासी गुर सीख लेता है तो कोई सियासत में बरसों रहकर भी खास मुकाम हासिल नहीं कर पाता. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की बिगुल बजने वाली है ।. बीजेपी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा व अन्य दल 'चुनावी कुरुक्षेत्र' में तंबू डालने वाले हैं. दिग्गजों की होंने वाले इस चुनावी जंग में कई ऐसे युवा नेता भी हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही अपने सियासी पंजे पैने कर लिए और आज राजनीति में उनका अलग मुकाम है ।
आज हम बात कर रहे हैं जौनपुर के शाहगंज सीट की इस सीट पर तमाम पार्टी के लोग चुनाव के मैदान में उतरने के लिए अपना अपना गणित लगा रहें हैं । इस बार टिकट कैसें लाया जायें । सूत्र बताते हैं कि शाहगंज निकाय सीट से बीजेपी पार्टी से चुनाव लड़ने वालों की लिस्ट काफी लंबी है । उसी लिस्ट में से एक नाम शाहगंज के युवा नेता ईशान जायसवाल (राम) का हैं । ईशान जायसवाल शाहगंज सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में लगें हुए हैं । वर्तमान समय में ईशान ( प्रदेश सोशल मीडिया सदस्य, भाजपा पिछड़ा मोर्चा के पद पर हैं ।और उनका परिवार का आरएसएस संघ से पुराना नाता है । पूरा परिवार आरएसएस में सेवाभाव से लगा हुआ है । संघ में सन् 2009 से लेकर अब तक ईशान जायसवाल लगें हुए हैं लोगों की मानें तो ईशान युवाओं के दिल पर राज करतें हैं।और उनकी टीम भी नगर में सक्रिय हैं और सामाजिक कार्यो में लगी रहतीं हैं । ईशान जायसवाल ने लोकसभा व विधानसभा चुनाव में शाहगंज के सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ अपनें पार्टी के लिए दिन रात मेहनत किया था। अब ईशान जायसवाल नगर निकाय चुनाव के मैदान में उतरने के लिए बेताब दिखाईं दे रहें हैं । हालांकि यह तो पार्टी तय करेंगी टिकट किसको मिलतीं है । लेकिन चुनाव के मैदान में उतरने वाले लोग टिकट के जुगाड़ में लगें हुए । पिछ्ले निकाय चुनाव में शाहगंज की सीट महिला ओबीसी थी लेकिन इस बार सूत्र अंदाजा लगा रहें हैं कि शाहगंज की सीट पुरुष ओबीसी हो सकतीं हैं । फिलहाल आनें वाला समय ही बताएगा ईशान जायसवाल का भाग्य टिकट पाने में कितना साथ देता है।
✍️...विवेक कुमार (गोलू)
0 Comments