उत्सव वाटिका में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव
शाहगंज ( जौनपुर) शाहगंज नगर के उत्सव वाटिका में कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कान्हा की आरती और अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं भजन पर भक्त झूमते नजर आए। शंख, घंटा और घड़ियाल के बीच कन्हैया ने जन्म लिया।
भक्तों ने बड़े श्रद्धाभाव से कृष्ण जन्म के उपलक्ष्य में उपवास रखकर सुख समृद्धि, शांति और संपन्नता के लिए पूजन किया। उत्सव वाटिका प्रांगण पूरा कृष्ण भक्ति में डूब गया । उक्त
मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महाभिषेक दूध, दही, घी, शहद चीनी और पंचामृत से किया। वरिष्ठ समाजसेवी व बीजेपी अनिल मोदनवाल की तरफ कृष्ण भक्तों को प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया । भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद भजन कीर्तन करते हुए लोग दिखाईं दियें । कार्यक्रम में नगर के प्रसिद्ध गायक भुवनेश्वर मोदनवाल ने कृष्ण भक्ति गीत (एक राधा एक मीरा,दोनों ने श्याम को चाहा,
अंतर क्या दोनों की चाह में बोलो,
एक प्रेम दीवानी एक दरस दीवानी) गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।इस मौके पर नगर के तमाम लोग उपस्थित रहें ।
0 Comments