सियासी पिच पर बैटिंग करने के लिए उतरा LIC जीवन बीमा का मुख्य सलाहकार

सियासी पिच पर बैटिंग करने के लिए उतरा LIC जीवन बीमा का मुख्य सलाहकार

शाहगंज( जौनपुर) राजनीति में आना भी एक समाजसेवा है। भले ही पुराना वक्त और पुरानी बातें न रही हो लेकिन सियासत में आने वाले नेता विकास और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के दावों के साथ ही सियासी पिच पर बैटिंग करने आते हैं। अब जनता किस पर मेहरबान होती है, यह तो मतदाता का मिजाज ही जाने,
लेकिन इस बार छिड़े 2022 के निकाय चुनाव की चुनावी दंगल में कई लोगों को सियासत रास आ गई है। उसमें एक नाम हैं रुपेश जायसवाल का है। 
सबसे पहलें हम रुपेश जायसवाल के बारें में जानने का प्रयास करतें हैं । वर्तमान समय में रुपेश जायसवाल बीजेपी के जिला सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ के नेता हैं । लगभग बीस वर्षो से तमाम समाजिक संस्था जैसें अन्तर्राष्ट्रीय संस्था जेसीआई, लायंस क्लब संस्था के जुड़कर एक अलग मुकाम हासिल करतें हुए। शाहगंज के श्री राम लीला समिती के अध्यक्ष पदभार भी सम्भाल चुके हैं । आरएसएस संघ से जुड़कर वर्तमान समय में सेवा भारती के अध्यक्ष पद पर रहकर नगर के हिन्दू संगठनों से जुड़े हुए भी है।और LIC जीवन बीमा के मुख्य बीमा सलाहकार भी हैं । और लम्बे समय से बीजेपी पार्टी से जुड़े हुए है । LIC जीवन बीमा से जुड़े होने के कारण नगर के एक हजार से अधिक परिवारों से रुपेश जायसवाल का गहरा नाता है जो यह नाता रुपेश के पक्ष मे वोटों मे तब्दील कर सकता है।यही वजह है कि अब वह सियासी रण में कूद पड़े हैं।निकाय चुनाव की चर्चा अब तेज हो गयीं । चुनाव के मैदान में उतरने वाले नेता तैयारी में जुट गए है । शाहगंज नगर के गली मोहल्ले से लेकर वोटरों की चौखट पर जाकर उनकी नब्ज टटोल रहे हैं। और मतदाताओं का मिजाज का अंदाजा नेताओं द्वारा लगाया जा रहा हैं। नतीजे जो भी हों, लेकिन चुनावी समर में रुपेश का नाम आने से सियासी डगर और दिलचस्प हो चली है। लेकिन शाहगंज सीट से बीजेपी पार्टी से चुनाव लड़ने वालों की लिस्ट काफी लंबी है । सूत्र बताते हैं कि पार्टी के लिस्ट में रुपेश की नाम का चर्चा जोरो पर हैं । रुपेश के साथ-साथ शाहगंज के कई दिग्गज नेता भी टिकट की मांग कर रहें हैं । यह तों पार्टी हाइकमान के द्वारा तय किया जायेंगा टिकट किसकों मिलेंगा । यह तो आनें वाला समय ही बताएगा रुपेश जायसवाल की भाग्य कितना साथ देता है ।

✍️....विवेक कुमार 

Post a Comment

0 Comments