श्री राधा कृष्ण मंदिर पर 22 वां विशाल भण्डारा व रात्रि जागरण का हुआ आयोजन

श्री राधा कृष्ण मंदिर पर 22 वां विशाल भण्डारा व रात्रि जागरण का हुआ आयोजन

#भुवनेश्वर मोदनवाल ने देवी गीत व कृष्ण भजन सुनाकर जागरण में उपस्थित लोगों को झूमने पर किया मजबूर

शाहगंज, जौनपुर। नगर के मेन रोड स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के बरही के उपलक्ष्य में भण्डारा एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
गुरुवार को मंदिर पर 22 वां विशाल भंडारा व रात्रि जागरण में हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर मनमोहक झांकिया का आनंद उठाया। शाहगंज की राॅयल ग्रुप के कलाकारों ने ब्रज की होली, श्याम गोपी लीला, गणेश उत्सव, रक्तबीज व महाकाली की भव्य झांकियां  प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया। सिद्धिदात्री भजन संध्या ग्रुप के पूर्वांचल के प्रसिद्ध कलाकार भुवनेश्वर मोदनवाल ने देवी गीत व कृष्ण भजन सुनाकर जागरण में उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जागरण में भुवनेश्वर मोदनवाल द्वारा गाया भजन बम-बम बोल रहा है काशी, आसो के सावन मे घरे अईबा की न , नाचे कांवरिया शिव के नगरिया व अन्य भक्ति गीत पर कान्हा के भक्त झूम उठे। देर रात रातभर चले कार्यक्रम में समिती के अध्यक्ष व सभासद सिम्पू अग्रहरि ने भक्तों का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर अनिल मोदनवाल, रुपेश जायसवाल,प्रदीप जायसवाल,कृष्ण कांत सोनी, 
विनोद अग्रहरि,अनुराग चिंटू पंडित, दीपक अग्रहरि,गिरधारी अग्रहरि,बड़ेलाल ,आशीष अग्रहरि, बेचू, संतोष पंडित, प्रमोद यादव, बड़े लाल , मनीष, प्रदीप, संदीप, चंदू,सुशील सेठ बागी, धीरज पाटिल,
रोमील,अक्षत, विवेक,बेजु,कृष्ण, विक्की, विपुल, सौरभ, बल्लू, गोलू, सन्नी, किशन, आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments