रोडवेज परिसर में रोडवेज कर्मियों ने प्रदर्शन कर सौंपा 24 सूत्रीय ज्ञापन

रोडवेज परिसर में रोडवेज कर्मियों ने प्रदर्शन कर सौंपा 24 सूत्रीय ज्ञापन

शाहगंज जौनपुर : उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ स्थानीय इकाई द्वारा गुरुवार को रोडवेज परिसर में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री को संबोधित 24 सूत्री मांगों का ज्ञापन एआरएम कृष्ण लाल को सौंपा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर स्थानीय शाखा के अध्यक्ष अवनीश कुमार यादव के नेतृत्व में कर्मियों ने परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की उन्होंने कहा परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज का दर्जा दिया जाए संविदा कर्मचारियों को स्थाई किया जाए जनसंख्या वृद्धि दर के अनुपात में नई बसों का संचालन करने राज्य कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता समेत 24 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन। इस ज्ञापन में कहा कि मांगों को पूरा न किए जाने पर रोडवेज कर्मचारी बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे धरना प्रदर्शन में पुष्पेंद्र सिंह, सुरेंद्र यादव, शिव कुमार मिश्रा, सूरज प्रकाश उपाध्याय, राजेश कुमार, शिवनाथ प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments