शाहगंज में नवरात्रि की धूम 28 सितंबर को गरबा व डांडिया महोत्सव का होगा आयोजन
शाहगंज (जौनपुर) शाहगंज में इस बार नगरवासियों को नगर के अलग-अलग इलाकों में मां दुर्गा जी झांकियां देखने को मिलेंगी। साथ ही नगर भर में गरबा व डांडिया महोत्सव आयोजित होंगे क्षेत्र में गरबा व डांडिया की धूम रहेगी। आपकों बता दे कि 28 सितम्बर को शाहगंज नगर के ताड़ीखाना रोड स्थित लक्ष्मी नारायण वाटिका में शारदीय नवरात्रि डांडिया महोत्सव का आयोजन होंने जा रहा है
गरबा व डांडिया महोत्सव की तैयारियां सामाजिम, धार्मिक समितियों ने तैयारियां शुरू कर ली हैं। समितियों की ओर से गरबा व डांडिया महोत्सव अयोजित किए जाएंगे। गरबा व डांडिया कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए संस्था की तरफ से टिकट लगायें गयें हैं । कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए टिकट लेना अनिवार्य बताया गया हैं ।
0 Comments