9 माह बाद पोस्टमार्टम कराने के लिये कब्र से निकाली गयी लाश
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के भिवरहां कला गांव में लगभग 10 महीने पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने न्याय के लिये अनुसूचित जाति आयोग तथा अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी से घटना की निष्पक्ष जांच कराने के साथ ही शव का पुनः पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी जिसके सम्बन्ध में मृतक के परिजन की मांग पर प्रकरण की पुनः विवेचना अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किए जाने के साथ ही शव को जमीन से निकालकर पुनः पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया गया। प्रकरण की वीडियोग्राफी कराने के साथ ही बुधवार को नामित एसडीएम न्यायिक कुनाल गौरव चिकित्सकों की टीम के साथ क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार, थानाध्यक्ष सरपतहां संजय सिंह व भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में जमीन की खुदाई कर शव को बाहर निकालकर फिर से पोस्टमार्टम कराने के लिये भेजा गया। घटनाक्रम के सम्बन्ध में मामला 29 दिसम्बर 2021 का है जब मृतक राजेश गौतम 29 दिसम्बर को घर से निकला था और घर वापस नहीं लौटा। परिवार वाले उसकी खोजबीन शुरू किये लेकिन कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने 30 दिसम्बर को थाने पर इसकी लिखित सूचना दी थी। प्रकरण में पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर युवक की तलाश कर रही थी तथा मृतक के मोबाइल और लोकेशन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। 4 जनवरी की रात थाना क्षेत्र के कशियापुर गांव स्थित नट बस्ती के पास कुएं में एक व्यक्ति के शव होने की सूचना मिली। कथित तौर पर मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे तथा शव विकृत हो चुका था। परिजनों द्वारा शव की पहचान राजेश गौतम के रूप में की गयी थी। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये शव को कब्जे में लेकर ग्राम प्रधान की तहरीर पर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक के परिजन शव का अन्तिम संस्कार नहीं कर रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को समझा-बुझाकर किसी तरह शव का अन्तिम संस्कार करने के लिये सहमत किया था जिसके उपरांत परिजन घर के पास ही खेत में जमीन की खुदाई कर शव को दफनाकर अन्तिम संस्कार कर दिया था। घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी। कथित तौर पर मामला प्रेम प्रसंग से भी जोड़ कर देखा जा रहा था। प्रकरण में पुलिस की विवेचना से असंतुष्ट परिजनों ने निष्पक्ष जांच हेतु अनुसूचित जाति आयोग समेत उच्च अधिकारियों से अपील की थी जिसके बाद मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किये जाने के साथ ही शव को निकालकर पुनः पोस्टमार्टम कराने का आदेश हुआ था।
0 Comments