शाहगंज पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह का किया भण्डाभोड़
शाहगंज जौनपुर : शाहगंज पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भण्डाभोड़ किया गया, तीन शातिर चोर गिरफ्तार किए कब्जे से चोरी की 06 मोटर साइकिल, चोरी की 03 मोबाइल, तमंचा कारतूस व नशीला पाउडर बरामद- अपराध की रोकथाम की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड करते हुए उनके कब्जे से चोरी की कुल 06 मोटरसाइकिल ( जिनमे से चार मोटरसाइकिले तहसील परिसर शाहगंज से चोरी हुई थी ) 03 चोरी की मोबाइल व एक अवैध देशी तमंचा एवं नशीला पाउडर बरामद करते हुए तीन शातिर चोरों को समय 23.30 बजे गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगण की गिरफ्तारी से इस प्रकार के अपराध पर अंकुश लगेगा।
दिनांक 07/07/2022 को प्रभारी निरीक्षक शाहगंज सुधीर कुमार आर्य, निरीक्षक अंगद प्रसाद तिवारी, उ0नि0 वरूणेन्द्र कुमार राय, उ0नि0 विजय सिंह गौड एवं अन्य हमराही कर्मचारीगण के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबीर की सूचना पर अहिरौला पडाव के पास मो0सा0 से दादर पुल से आ रहे दो मो0सा0 पर सवार कुल 03 लडको को घेरा डालकर चारो तरफ से घेर कर पकड़ लिये, उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम पता क्रमशः 1. आरिज पुत्र कमालूद्दीन निवासी पुरानी बाजार आजमगढ़ रोड थाना शाहगंज जौनपुर 2. अमित भारती उर्फ गोलू पुत्र योगेन्द्र भारती निवासी अलीखान नगर चौकिया धाम थाना लाइन बाजार जौनपुर हाल पता ग्राम लपरी थाना सरायख्वाजा जौनपुर 3. विशाल गौतम उर्फ गब्बर पुत्र स्व0 खेत्तलराम निवासी खरसरन थाना दीदारगंज आजमगढ़ हाल पता ग्राम लपरी थाना सरायख्वाजा जौनपुर बताये। अभि0 मो0 आरिज पुत्र कमालूद्दीन के पास से एक मोटर साइकिल UP 62AP 8477 आई स्मार्ट रंग ग्रे ब्लैक, दो मोबाइल फोन मोबाइल फोन एक तमन्चा तथा मटमैले रंग का नशीला पाउडर बरामद हुआ। अभि0 अमित भारती उर्फ गोलू पुत्र योगेन्द्र भारती उपरोक्त से एक मोटर साइकिल स्पेण्डर प्लस रंग काला UP 50 BQ 8923 व एक अदद मोबाइल बरामद हुआ। विशाल पुत्र स्व0 खेत्तल उपरोक्त की एक अदद मोबाईल फोन व नशीला पाउडर बरामद हुआ। कडाई से पूछताछ करने पर अभि0गण द्वारा बताया गया कि उपरोक्त दोनो मोटर साइकिल चोरी की है जिसे हम तीनो ने मिलकर दिनांक 04.09.22 को खुटहन तिराहा से व तहसील परिसर शाहगंज से चुराया था। इनके अतिरिक्त दिनांक 30.08.2022 को तहसील परिसर से लाल रंग की अपाची व एक मोटरसाइकिल होण्डा साइन दीदारगंज आजमगढ क्षेत्र से कुछ दिन पहले चुराये थे अन्य मोटरसाइकिल हीरो HF DELUX को वाराणसी कैण्ट से चुराये थे एवं एक मोटरसाइकिल लूट/चोरी करने के उदेश्य से 31.08.22 को थाना खुटहन क्षेत्र के अर्जुन तिवारी S/O शेषनारायण तिवारी ग्राम कानामऊ व धमेन्द्र उर्फ फौजी गौतम S/O स्व0 तेज बहादुर से 12000 रुपये में खरीदे थे जो दोनो मोटर साइकिल चोरी के मुकदमें में जेल में कुछ दिन पहले गये है, और कडाई से पूछताछ किया गया तो बताये कि साहब हम लोग घुम-घुम कर मोटरसाइकिल व मोबाइल चुराते व बेचते है । ये जो मोबाइल आप लोगो ने पकडा है ये सभी मोबाइले भी चोरी की है। मो. आरिज द्वारा चोरी की छुपाई गयी दो मोटर साइकिल उसके घर महिला अस्पताल शाहगंज के पीछे से बरामद की गयी। जिसका रजि0 UP 50 AV 0279 बजाज कलर लाल रंग व दूसरी मोटरसाइकिल UP65 CW 2758 हीरो HF डीलक्स प्राप्त हुआ। साथ ही साथ दो मोटरसाइकिले 1. अपाची रंग लाल बिना नम्बर प्लेट जिसका चे0न0 MO634BE44H2L93566 इं0न0. BE 4LH2192438 2. चेचिस नं0 इंजन नं0 घिसा हुआ होन्डा साइन रंग महरुन काला रंग विशाल उपरोक्त के ननिहाल लपरी थाना सरायख्वाजा जौनपुर से बरामद हुई । अभि0गण के पास से हुई बरामदगी के आधार पर समय करीब 23.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 239/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मु0अ0सं0 240/2022 धारा 8/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट मु0अ0सं0 241/2022 धारा 8/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट तथा मु0अ0सं0 242/2022 धारा 411/414 भादवि पंजीकृत कर अभि0गण को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
0 Comments