गणेशोत्सव के जश्न में डूबे भक्त,शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने सिद्धिविनायक के दरबार में लगाया हाजरी
शाहगंज ( जौनपुर) शाहगंज नगर भक्ति में सराबोर है। हर तरफ गणपति की पूजा अर्चना चल रही है। भजन कीर्तन के साथ ही सामूहिक आरती में शाहगंज के विधायक रमेश सिंह के साथ भक्त उमड़ रहे हैं। पूजा पंडालों में प्रसाद का वितरण एवं भजनों में भक्त आनंदित हो रहे हैं।
शाहगंज नगर के मेन निवासी धीरज पाटिल के आवास पर गणेश प्रतिमा स्थापित किया गया है ।गणेशोत्सव पर सुबह आरती के अलावा सांय में सामूहिक आरती और भजन संध्या का आयोजन हुआ। गणपति को समर्पित भजनों में भक्त झूमते रहे। पूर्वांचल के प्रसिद्ध कलाकार भुवनेश्वर मोदनवाल ने गणेश जी की भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ,अनिल मोदनवाल ने गणेशोत्सव में शामिल होकर सिद्धिविनायक का आर्शीवाद लिया।इस मौके पर शाहगंज नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, नीतिन, वेद प्रकाश जयसवाल, किसन ,मिथिलेश, राजू ,संदीप,क्षेमेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, संजय आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।
0 Comments