जौनपुर : मधुमेह जांच शिविर का हुआ आयोजन

जौनपुर : मधुमेह जांच शिविर का हुआ आयोजन

जौनपुर। शनिवार को जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्‍यक्ष जेएफएम अभिलाषा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में रस्तोगी हॉस्पिटल में डायबिटीज एवम हेल्थ चेकअप कैंप और गया | जेसीआई सप्ताह के दूसरे दिन डॉ. विकास रस्तोगी की निगरानी में रस्तोगी अस्पताल में सुबह से कैंप का शुभारम्भ किया गया है। कैंप का शुभारम्भ जेसीआई वीक की चेयरपर्सन जेसी सोनी जयवाल ने अपना मधुमेह की जांच कर के किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष जेएफएम अभिलाषा ने कहा की "यह निशुल्क कैंप लोगो की सहायता के लिए लगाया गया है। आज के दिन कोई भी यहां आके कैंप का लाभ ले सकता है। यदि हम सब स्वस्थ रहेंगे तो राष्टृ का विकास कर पाएंगें।
 उक्त अवसर पर संस्था की फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी मेघना रस्तोगी वह अन्य सदस्यों में जेसी ममता केसरवानी, जेसी अलका उपाध्याय, जेसी रिंकी जैसवाल, जेसी शालिनी सेठ उपस्थित रही |

Post a Comment

0 Comments