सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ जेसीआई शाहगंज शिखर ने पॉलिथीन का इस्तेमाल ना करने की दिलाया शपथ

सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ जेसीआई शाहगंज शिखर ने पॉलिथीन का इस्तेमाल ना करने की दिलाया शपथ


शाहगंज ( जौनपुर) सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ समाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज शिखर ने पॉलिथीन का इस्तेमाल ना करने की शपथ दिलाते हुए एक जन जागरूकता अभियान चलाया। सामाजिक संस्था ने लोगो को कपड़े का झोला वितरण किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व विभाग न.पा.प. शाहगंज सुरेन्द्र शर्मा व विशिष्ठ अतिथि शाहगंज प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय, रुपेश जायसवाल व सभासद सिम्पू अग्रहरि रहें । मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि के हाथों से लोगों को झोला वितरित कराया गया ।
मुख्य अतिथि सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि पॉलिथीन का केमिकल खाद पदार्थों में मिलना बहुत हानिकारक होता है। इसे रोकने के लिए और बचने के लिए हमें खुद पहल करनी होगी। पहले के मुकाबले वर्तमान में जिस प्रकार से कैंसर के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है, उसका एक मुख्य कारण पॉलिथीन भी है। पारिवारिक सेहत के दृष्टिकोण से इस का परित्याग करना अति आवश्यक हो गया है।
संस्था के अध्यक्ष क्षेमेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के सप्ताह चेयरमैन धीरज पाटिल ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का आभार प्रकट किया ।
इस मौके पर नीरज सिंह,विवेक गोलू, अजीत अग्रहरि, वेद प्रकाश जयसवाल, सोनू सोनी, सर्वेश मिश्रा ,बृजेश सिंह,चंद्र प्रताप सिंह,आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।

Post a Comment

0 Comments