जेसीआई शाहगंज शिखर द्वारा मनाया गया मेगा-डे

जेसीआई शाहगंज शिखर द्वारा मनाया गया मेगा-डे

शाहगंज (जौनपुर) जेसीआई शाहगंज शिखर द्वारा मनाये जा रहे जेसी सप्ताह का गुरूवार को समापन हुआ। इस अवसर को मेगा डे के रूप में मनाया गया। क्षेत्र के ताडीखाना स्थित लक्ष्मी वाटिका मैरेज लॉन में आयोजित कार्यक्रम में जेसी सप्ताह के कार्यक्रम संयोजकों को सम्मानित किया गया। जेसीआई शाहगंज शिखर के जेसी सप्ताह चेयरमैन धीरज पाटिल ने कार्यक्रम की रूपरेखा बतायी। कार्यक्रम का शुभारंभ जेसी आस्था एवं वंदे मातरम् से हुआ। जेसी वीक चेयरमैन ने अपने टीम द्वारा जेसी सप्ताह में कराये गये कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षत्रिय महा सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ अभिषेक सिंह रहें । और मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ अवनीश सिंह ( गुरु जी), चेयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, बंटी सिंह, अनिल मोदनवाल,व सुनील अग्रहरि टप्पू रहें । कार्यक्रम का शुभारम्भ दिप प्रज्जवलित के साथ शुभारंभ हुआ । इस दौरान सभी कार्यक्रम संयोजकों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष क्षेमेन्द्र ने कहा कि इस सप्ताह में सामाजिक कार्य तो आयोजित होते ही हैं। जेसी साथियों को नेतृत्व करने के लिये मंच का मौका भी मिलता है।कार्यक्रम का ने किया।
कार्यक्रम में पूर्वांचल के प्रसिद्ध कलाकार भुवनेश्वर मोदनवाल व प्रियांशी जायसवाल ने स्वागतम व देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया ।
 इस अवसर पर जेसी पंकज सिंह, जेसी रत्नेश सिंह,सोनू सोनी
सिम्मू अग्रहरि, अजित अग्रहरि, वेद प्रकाश जयसवाल, सर्वेश मिश्रा, विवेक गोलू,अमित जायसवाल, मोहम्मद अब्बास,रवि चतुर्वेदी,रिषभ जायसवाल,बृजेश सिंह,अंकुर सिंह, नीतिन अग्रहरि, किशन अग्रहरि आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।

Post a Comment

0 Comments