भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ शाखा के तत्वावधान में अभिकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर शाहगंज शाखा कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन
शाहगंज ( जौनपुर) भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ शाखा के तत्वावधान में अभिकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर शाहगंज शाखा कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। अभिकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ भी आवाज उठाया।
भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता शाहगंज एलआईसी कार्यालय के बाहर इकट्ठे हुए और प्रदर्शन कर धरना दिया। लियाफी के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पॉलिसी धारकों और अभिकर्ताओं की मांगों को लेकर देश में सभी शाखाओं पर धरना-प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि पॉलिसी धारकों के बोनस में वृद्धि, ऋण व अन्य वित्तीय लेनदेन पर ब्याज दरों में कमी, कुशल सेवाएं, बीमा पॉलिसी से जीएसटी हटाने, अभिकर्ताओं के लिए ग्रुप मेडिक्लेम सुविधा, अभिकर्ताओं के लिए पेंशन स्कीम, टर्म इंश्योरेंस, क्लब नियमों व एडवांस की योजनाओं में संशोधन, बच्चों की शिक्षा ऋण सुविधा, अभिकर्ता कल्याण कोष की स्थापना आदि मांगों पर तुरंत विचार कर लागू करने की मांग की गई। इस मौके पर रमेश गिरि, संतोष सिंह, चन्द्र प्रताप, वीरेन्द्र प्रताप लालता प्रसाद, फतेह बहादुर, विनोद श्रीवास्तव, संग्राम यादव,कमलेश यादव,दुर्गा प्रसाद, संतोष मिश्रा,आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।
0 Comments