तहसील सभागार में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

तहसील सभागार में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

शाहगंज जौनपुर : शाहगंज तहसील परिसर के सभागार में ए डी एम राम प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन। फरियादियों द्वारा कुल 26 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें से मौके पर 9 का निस्तारण हुआ और शेष प्रार्थना पत्र सम्बंधित विभाग को सौंप दिया गया। वहीं बीते शुक्रवार को तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के द्वारा लेखपालों से हुई मारपीट के मामले को लेकर लेखपालों ने तहसील दिवस का बहिष्कार भी किया। संघ ने कहा है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, उपजिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह,नयाब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह समेत सकिॅल के सभी थानाध्यक्ष व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments