इस बार निकाय चुनाव में नए चेहरे और युवाओं पर बीजेपी खेल सकती है दांव- सूत्र

इस बार निकाय चुनाव में नए चेहरे और युवाओं पर बीजेपी  खेल सकती है दांव- सूत्र


जौनपुर : निकाय चुनाव में भले ही अभी कुछ माह का समय हो, लेकिन बीजेपी में टिकट पाने के लिए नेताओं की भागदौड़ अभी से ही तेज हो गई है। टिकट के लिए जोड़तोड़ बैठाने के लिए नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के नेताओं के साथ ही दिल्ली में आला नेताओं के यहां भी संपर्क साधना शुरू कर दिया है।साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं।
इसके अलावा पार्टी की ओर से होने वाले कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। दरअसल बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को विश्वास है कि केन्द्र व राज्य  में इस बार सत्ता भाजपा के हाथों में है, ऐसे में मोदी योगी लहर मे कमल खिलाने के लिए किस्मत की लॉटरी खुल सकती है।
यदि हम शाहगंज सीट की बात करें तो बीजेपी से टिकट मांगने वालों की लिस्ट लंबी है ।
बीजेपी  पार्टी निकाय चुनाव को सेवी फाइनल मानकर मैदान में दम खम से उतर कर 2024 को फतेह करनें के लिए तैयारी कर रही है ।
सूत्रों की माने तो इस बार निकाय चुनाव में नए चेहरे और युवाओं पर पार्टी दांव खेल सकती है। पार्टी के कई आला नेता भी इस बारे में संकेत दे रहें हैं। कि इस बार पार्टी साफ सुथरी छवि वालों को टिकट देकर मैदान में उतारेगीं । शाहगंज सीट पर चेयरमैनी व  पार्षद पद के लिए टिकट मांगने वाले नेता  टिकट पाने के लिए दौड़ धूप तेज कर दी है। सूत्रों की माने तो निकाय चुनाव की टिकट पाने के लिए प्रदेश के प्रभारियों के यहां भी टिकट के इच्छुक नेताओं की भीड़ देखी जा सकती है। अगर हम पूर्वांचल के काशी क्षेत्र की बात करें तो पार्टी ने तीन पैनल बनायें हैं।और प्रत्यके पैनल पर एक सह प्रभारी नियुक्त किया है। बताया जाता है कि सह प्रभारी को हर संभावित प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर पार्टी आलाकमान को सौंपना है। ऐसे में पैनल में ही अपना नाम सुनिश्चित कराने के लिए कार्यकर्ता और नेता जी-तोड़ मेहनत करने के साथ ही अपने-अपने सरपरस्त नेताओं के यहां दस्तक दे रहे हैं।

✍️.... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments