भाजपा नेता धीरज पाटिल ने अनूठे तरीके से मनाया अपना जन्मदिन
शाहगंज ( जौनपुर) बीजेपी युवा नेता व समाजिक कार्यकर्ता धीरज पाटिल ने बुधवार को अपना जन्मदिन अनूठे तरीके से मनाया। जहां जन्मदिन पर अक्सर लोग अच्छे आलीशान होटलों व प्रतिष्ठानों में केक काटकर मनाते हैं वहीं धीरज ने शाहगंज नगर के दादर पुल के नीचे कुछ ऐसे वंचित तबके परिवार के बीच पहुंचकर उन परिवार के छोटे छोटे बच्चो मिठाई व केक खिलाकर अपना जन्म दिन मनाया।
धीरज पाटिल ने कहा कि मैंने गरीब बस्ती में जन्मदिन नहीं मनाया बल्कि गरीबों के बीच पहुंचकर मुझे जो एहसास हुआ जिससे लगा कि ये मेरे लिए गरीब बस्ती नहीं ईश्वरीय है, जहां मुझे आत्मीयता की बरसात मिली जो किसी स्वर्ग से बढ़कर है और हृदय से लगाकर दुआएं मिली जो मेरे लिए अमूल्य निधि से कम नहीं फिर इस ईश्वरीय बस्ती के चरणों में कौन अपना जन्मदिन नहीं मनाएगा।
0 Comments