गाजे बाजे के साथ नगर घूमते हुए गया धाम के लिए प्रस्थान किए
शाहगंज जौनपुर : शाहगंज नगर मे पितृऋण से उद्धार पाने के लिए जनपद के शहरी और ग्रामीणांचलों से सैकड़ों तीर्थयात्री गया धाम की यात्रा के लिए बुधवार को निकले। बताया जाता है कि हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार पुत्र के लिए अपने मृत माता-पिता और पिता और माता पक्ष की तीन पीढ़ियाें के अलावा कुल में असमय काल कवलित हुए परिजन और नि:संतान गुजर चुके आत्मीय, दुर्घटना में मरे हित, मित्र के अलावा घर के सेवकों की आत्मा की शांति के लिए गया धाम में पिंडदान किया जाता है। इससे पितर तृप्त होते हैं और उन्हें देवता का दर्जा मिलता है। ठाकुरद्वारा जगन्नाथ धाम को कहते हैं। बहुत लोग इन दोनाें स्थानों की यात्रा एक साथ करते हैं। पितराें के संतुष्ट होने पर वंश वृद्धि, परिवार में सुख, शांति आती है।
इन दिनों चल रहे पितृपक्ष में शाहगंज तहसील क्षेत्र से अपने पुरखों के पिंडदान के लिए लोग गया धाम जा रहें हैं। बुधवार 14 तारीख को गाजे बाजे के साथ नगर घूमते हुए गया धाम के लिए निकले । जिसमे विजय कुमार सेठ,कृष्णकांत सोनी,प्रदीप कुमार सेठ, विष्णुदत्त पाठक,गया के लिए प्रस्थान किए।
0 Comments