ब्रेड के वाहन में भरकर गोवंश को ले जा रहे चार पशु तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्रेड के वाहन में भरकर गोवंश को ले जा रहे चार पशु तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाहगंज जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अरगुपुर खुर्द गांव में वध के लिए ब्रेड की गाड़ी में भरकर गोवंश को ले जा रहे चार पशु तस्करों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आधा दर्जन गोवंशो को मुक्त कराया। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया। 
 पशु तस्करों ने शनिवार को जानवरों की तस्करी करने के लिए नया तरीका इजाद किया है। ब्रेड लिखे वाहन के अंदर आधा दर्जन गोवंशो को लाद लिया। वध हेतु ले जाने की तैयारी में जुटे हुए थे। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर गांव के ही चार पशु तस्कर विजय बिंद पुत्र छोटे लाल, मनोज बिंद पुत्र मुंशी लाल, साहेब राम पुत्र रामबली बिंद व मल्हनी निवासी हेमंत गौतम पुत्र रामफेर गौतम को गिरफ्तार कर लिया। मौके से आधा दर्जन जिन्दा गोवंश बरामद हुआ। आरोपित के विरुद्ध धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11/12 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments