जौनपुर : प्रथम प्रयास में ही श्रद्धा ने उत्तीर्ण की नीट की परीक्षा

जौनपुर : प्रथम प्रयास में ही श्रद्धा ने उत्तीर्ण की नीट की परीक्षा

जौनपुर : खानापट्टी गांव के निवासी काशीनाथ सिंह की पुत्री श्रद्धा सिंह ने अपने प्रथम प्रयास में ही नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया। श्रद्धा ने 620 अंक प्राप्त करते हुए देश में 12966 वां स्थान प्राप्त किया है। इसी वर्ष इंटर की परीक्षा में श्रद्धा सिंह ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। चाचा विश्वनाथ सिंह ने बताया कि किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में श्रद्धा ने आल इंडिया में 1431 वां रैंक प्राप्त किया है। पिता काशीनाथ राजस्थान में पिता के साथ रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पिता कोचिंग पढ़ाते है। श्रद्धा की इस उपलब्धि से गदगद उनके दादा शोभनाथ सिंह व दादी शैला सिंह ने बधाई दिया।

Post a Comment

0 Comments