डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए वार्ड संख्या 16 मे सभासद ने घर-घर चलाया दस्तक अभियान

डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए वार्ड संख्या 16 मे सभासद ने घर-घर चलाया दस्तक अभियान


शाहगंज (जौनपुर) बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छर जनित बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है।जिले के शाहगंज क्षेत्र में डेंगू मरीज की संख्या बढ़ने पर हड़कम्प मच गया हैं । डेंगू को लेकर शाहगंज के लोगों में दहशत बना हुआ है । बताया जाता हैं कि शाहगंज नगर के वार्ड संख्या 16 नई आबादी मोहल्ले में डेंगू ने दस्तक दे दिया है । 
सभासद रेखा अग्रहरि के परिवार के कई सदस्य इन दिनों डेंगू की चपेट में हैं और उन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है । स्वयं सभासद रेखा अग्रहरि व उनके पति भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि टप्पू की प्लेटलेट्स
कम होंने पर दोनो पति-पत्नी को वाराणसी के एक अस्पताल में  उपचार के लिए भर्ती कराया गया है । डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए सभासद रेखा अग्रहरि व उनके पति सुनील अग्रहरि टप्पू ने अपनें वार्ड के लोगों का चिन्ता करतें हुए अपनी टीम के सदस्यों को वार्ड में भेजकर मच्छरों की दवा का छिड़काव कराया और  डेंगू व मलेरिया से निपटने के लिए संबंधित दवा का पैकेट अपनी तरफ से वार्ड के लोगों को घर-घर जाकर वितरित किया गया  । सभासद रेखा अग्रहरि व उनके पति सुनील अग्रहरि टप्पू की इस पहल की सराहना पूरा नगर करता दिखाई दे रहा है । नई आबादी मोहल्ला निवासी सियाराम अग्रहरि का कहना है कि सभासद महोदय द्वारा अपनें वार्ड के लोगों का ख्याल रखतें हुए जो यह सराहनीय कदम उठाया गया है यह काबिले-तारीफ़ है । और शाहगंज नगर की कमान सुनील अग्रहरि टप्पू जैसे जनप्रतिनिधि को सौंपने की अब जरूरत है जो नगर के लोगों का हमदर्द बन सकें।

✍️..... कुमार विवेक 

Post a Comment

0 Comments