जलालपुर चौराहे पर खड़ी रोडवेज बस में पीछे से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने मारी टक्कर

जलालपुर चौराहे पर खड़ी रोडवेज बस में पीछे से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने मारी टक्कर


जौनपुर- जौनपुर में हुई बड़ी हादसा मचा हड़कंप जलालपुर चौराहे पर खड़ी रोडवेज बस में पीछे से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने मारी टक्कर। हादसे में एक महिला की मौत। कई यात्री गंभीर रूप से घायल। 
जलालपुर थाना क्षेत्र की घटना। बताया जाता है कि जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई वही तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है हादसा उस वक्त हुआ जब रोडवेज की बस चौराहे पर सवारी उतार रही थी उसी समय तेज रफ्तार में पीछे से आ रही प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया दुर्घटना स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। शुक्रवार की देर रात जौनपुर के जलालपुर चौराहे पर रोडवेज की बस वाराणसी जा रही थी जलालपुर चौराहे पर बस सवारी उतारने लगी इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी इस दौरान महिला की मौके पर मौत हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के शीशे चकनाचूर हो गए आवाज सुनते ही आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े चले आए। जानकारी के अनुसार लगभग आधा दर्जन लोग हताहत हुए हैं जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं एंबुलेंस की सहायता से घायलों को पास के अस्पताल में भेजा गया है वही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments