निकाय चुनाव में टिकट के लिए जीजान से जुटे दावेदार

निकाय चुनाव में टिकट के लिए जीजान से जुटे दावेदार

शाहगंज( जौनपुर)  चुनावी वर्ष में शक्ति प्रदर्शन करने वाले वर्तमान चेयरमैन और पूर्व प्रत्याशियों के लिए इस बार कांग्रेस ,सपा और भाजपा से टिकट पाना आसान नहीं होगा। इस बार चुनाव में कई बड़े नेता कूदने के लिए तैयारी में हैं। इन नेताओं ने पार्टी हाईकमान में अपनी सिफारिशें भी शुरू कर दी हैं।
इतना ही नहीं, टिकट पाने के लिए पार्टी में आवेदन भी कर दिया है। साथ ही अपने स्तर पर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। यदि हम शाहगंज सीट से भाजपा की बात करें तो कई दिग्गज नेता शाहगंज सीट पर ताल ठोकने के लिए तैयार हैं  सूत्रों की मानें तो शाहगंज सीट से भाजपा के वर्तमान चेयरमैन के टक्कर में कई येसे दिग्गज नेता  मैदान में डटे हुए हैं जो पिछली बार टिकट पाने से चूक गए थे। यदि शाहगंज की सीट जनरल हुआ तो समीकरण में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। सूत्र बताते हैं कि भाजपा से टिकट की दावेदारी करनें वालों की लिस्ट काफी लंबी है । अब पार्टी हाइकमान के द्वारा तय किया जायेंगा मैदान में कौन उतरता हैं । लेकिन पार्टी भी गोपनीय तरीके से मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों की फीड बैक लेने में जुटी हुई हैं ।

✍️......कुमार विवेक

Post a Comment

0 Comments