जौनपुर में बड़े ही धूमधाम से दीवाली का त्यौहार मनाया गया तो वहीं दीपावली के पावन पर्व पर शाहगंज नगर में महिलाओं और बच्चों ने अपने अपने घर आंगन में अल्पना व रंगोली बनाई । इस माध्यम से सभी ने देवी लक्ष्मी का स्वागत किया। भगवान गणेश और मां लक्ष्मी का पुजा अर्चना किया। पुरानी बाजार निवासी अनन्या अग्रहरी, काव्या अग्रहरी, वैष्णवी अग्रहरी, श्रेया अग्रहरी, कनक अग्रहरी और विनायक अग्रहरी ने मिलकर रंगबिरंगी रंगोली तैयार की । सभी बच्चों ने अभिभावकों के साथ दीपावली मनाई और पटाखे फुलझडियां भी जलाई ।
0 Comments