निकाय चुनाव के घोषणा से पहले ही शुरू हुआ चुनावी घमासान

निकाय चुनाव के घोषणा से पहले ही शुरू हुआ चुनावी घमासान


शाहगंज (जौनपुर) निकाय चुनाव 2022 को लेकर फिलहाल कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हई है लेकिन कस्बे में अभी से चुनावी घमासान शुरू हो गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशियों के होर्डिंग हर ओर नजर आ रहे हैं। अध्यक्ष के अलावा सभासद पदों के संभावित दावेदारों ने जगह-जगह होर्डिंग्स एवं बैनर लगाकर अपने चुनावी इरादे जता दिए हैं।
यदि हम शाहगंज सीट से भाजपा की बात करें तो टिकट के दावेदारी में कई नाम प्रकाश में आ रहें हैं । शाहगंज की सीट जनरल हुआ तो कई दिग्गज नेताओं का नाम सामनें आयेगा और यदि शाहगंज की सीट ओबीसी हुआ तो सूत्र बताते हैं कि तीन नाम चर्चा में हैं जिसमें मौजूदा चेयरमैन पति प्रदीप जायसवाल ,अनील मोदनवाल व रुपेश जायसवाल का नाम हैं । और भी कुछ लोगो ने टिकट के लिए दावेदारी करतें हुए पार्टी के लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है । हालांकि यह पार्टी तय करेंगी टिकट किसकों मिलेंगा कौन मैदान में उतरता यह तो आनें वाला समय ही बताएगा । लेकिन शाहगंज की जनता की मूड की हम बात करे तो अभी तक समीकरण में बीजेपी का पल्ला भारी दिखाई दे रहा है । लेकिन सपा भी अपनी समीकरण मजबूत करने में जुटी हुई हैं ।
सूत्र यह भी बताते हैं कि टिकट के लिए दावेदारी में लगे नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के चौखट पर पहुंच माथा टेकना शुरू कर दिया हैं ।
पार्टी भी गोपनीय तरीके से मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों की फीड बैक लेने में जुटी हुई हैं ।और साफ-सुथरि छवि वालों को टिकट देकर मैदान में उतारने की तैयारी किया जा रहा है । सूत्र यह भी बताते हैं कि इस बार शाहगंज सीट पर भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखनें को मिल सकता हैं ।और चर्चा हैं कि बीजेपी एक नयें चेहरा को मैदान में उतार सकतीं हैं । शाहगंज सीट से बीजेपी पार्टी से टिकट कौन पाता है ? क्या वर्तमान चेयरमैन का टिकट कटता है ? या कोई नया चेहरा मैदान में उतरता यह तो आनें वाला समय ही बताएगा ।

✍️...कुमार विवेक

Post a Comment

0 Comments