शाहगंज जौनपुर : जौनपुर में होने वाली देव दीवाली को लेकर तैयारियां जारी हैं. देव दीपावली पर शाहगंज के बौलिया घाट
पर इस बार 11 हजार दीये जलेंगे. इसके अलावा लेजर शो और ग्रीन आतिशबाजी इस महोत्सव में चार चांद लगाएगी. कहा जाता है कि देवताओं के इस दीवाली का सीधा नाता भगवान शंकर से जुड़ा है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन भगवान शंकर ने त्रिपुरा सुर नाम के राक्षस का वध किया था, जिसकी खुशी में देवताओं ने दिवाली मनाई थी।
देव दीपावली पर्व श्री राम जानकी मंदिर परिवार की तरफ से शाहगंज बौलिया घाट पर धूमधाम से मनाया गया जायेंगा । मंदिर के महंत धीरज दास ने शाहगंज नगर के सभी राम भक्तो को आमंत्रित किया हैं ।
✍️... रिशु अग्रहरी
0 Comments