शाहगंज के बौलिया घाट 11 हजार दीपो से जगमगाया, राम भक्तो का उमड़ा जन सैलाब

शाहगंज के बौलिया घाट 11 हजार दीपो से जगमगाया, राम भक्तो का उमड़ा जन सैलाब 


शाहगंज ( जौनपुर) जौनपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली मनाई गई। शहर के अलावा कस्बो के प्रमुख मंदिरों में देव दीपावली पर मंदिरों को दियों की रोशनी से जगमगाया गया। शाहगंज के प्रमुख श्री राम जानकी मंदिर बौलिया घाट पर 11 हजार दियों की दीपमाला बनाई गई, रंगोली सजाई गई। शाम को आतिशबाजी की गई। शाहगंज नगर के बुढ़वा बाबा मंदिर व संगत जी मंदिर में भी देव दीपावली धूमधाम से मनाया गया 
 श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर देव दर्शन किए। देव दीपावली कार्यकम में भजन गायक दुर्ग विजय मिश्र मुन्ना व भुवनेश्वर मोदनवाल ने भजन प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
मान्यता के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शंकर ने राक्षस त्रिपुरासुर का वध किया था। इससे प्रसन्न होकर देवताओं ने दीपावली मनाई थी। उसी दिन से कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली मनाई जाती है। जौनपुर के तमाम मंदिर पर सुबह से साज सज्जा शुरू हो गई थी। बौलिया के शीतला धाम के मुख्य द्वार से लेकर माता रानी के दरबार तक सुंदर रंगोली सजाई गई थी। सूर्य अस्त होते ही 11 हजार दियों की दीपमाला से बौलिया घाट व मंदिर जगमगा उठा। मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने देव दर्शन किए, पटाखे छुड़ाए, गंगा आरती में भाग लिया। 
देव दीपावली कार्यकम में युवा नेता व समाजसेवी दिनेश कान्त यादव भी बौलिया घाट पर पहुंच मंहत धीरज दास के साथ गंगा आरती किया।वही बौलिया घाट पर बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल, अनिल मोदनवाल,
 बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष किसन अग्रहरि, धीरज पाटिल ने बौलिया घाट पर दीप जलाया ।
घाटों पर भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस विभाग की तरफ से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया ।
कार्यकम के आयोजक महंत धीरज दास, ईशान राम जायसवाल, व विकास चौधरी ने देव दीपावली कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का आभार प्रकट किया ।
इस मौके पर समाजसेवी वीरेन्द्र सिंह बंटी, पूर्व चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता, चंदन मोदनवाल, वासु, रवीन्द्र जायसवाल, सुशील सेठ बागी,मनीष अग्रहरि, संतोष, मनोज सोनी, विशाल , संजय आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहें ।

✍️.... रिशु अग्रहरी 

Post a Comment

0 Comments