शाहगंज सीट से कुछ को टिकट कटने का सता रहा है डर,तो कुछ लोग अपना टिकट पक्का मानते हुए प्रचार में जुटे
शाहगंज ( जौनपुर) मतदाताओं को समझाने के बजाए दावेदार नेतृत्व को मनाने में जुटे हैं। वैसे तो हर दल में एक एक सीट से टिकट के कई-कई दावेदार हैं, लेकिन सबसे ज्यादा तो मारामारी सत्तादल भाजपा में है। टिकट कटने के डर से जहां कुछ माननीय टिकट की सेटिंग में जुटे हैं, वहीं नए दावेदार मतदाताओं से ज्यादा शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच बनाने में लगे हैं। जैसे जैसे टिकट घोषणा का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं की धुकधुकी बढ़ती जा रही है। जौनपुर के शाहगंज सीट से बीजेपी की टिकट पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।
निकाय चुनाव का ऐलान होने में अभी कुछ दिन शेष है टिकट के दावेदार सक्रिय हो गयें हैं । भाजपा में तो वैसे 2017 के निकाय चुनाव में भी टिकट के लिए मारा मारी थी, तो अब 2022 में और बढ़ गई है।शाहगंज सीट से बीजेपी से टिकट के दावेदारी करनें वालों की सूची काफी लंबी है । मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार आरक्षण को लेकर गुणा-भाग करनें में जुटे हुए हैं ।
हालांकि कुछ तो अपना टिकट पक्का मानते हुए प्रचार में जुट गए हैं, लेकिन कुछ को डर सता रहा है, हालांकि हाथ से निकल रहे टिकट का एहसास होने भी है, पर किसी भी तरह से वह टिकट बचाने में जुटे हैं। वहीं नए दावेदारों में कोई सर्वे में मजबूत पकड़ बनाकर टिकट की प्रबल दावेदारी कर रहा है तो किसी को अपने कार्यों और पार्टी की सेवा पर भरोसा है। शाहगंज सीट से सपा भी साइकिल की रफ्तार बढ़ाने वालो की तलाश में लगीं हुई हैं यह तो आनें वाला समय ही बताएगा शाहगंज सीट से टिकट की दावेदारी किस्की पक्की होतीं हैं ।
✍️...… कुमार विवेक
0 Comments